अजमेर.नगर निगम चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. एक ओर भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने ब्लैक पेपर को झूठ का पुलिंदा बताया. बाहेती ने कहा कि नगर निगम में बीते 5 साल भाजपा का बोर्ड था. भाजपा यह तो बताएं कि 5 साल में काम क्या किया.
कांग्रेस से पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने ब्लैक पेपर को झूठ का पुलिंदा बताया... डॉ. बाहेती ने कहा कि राजस्थान में भाजपा के पास मोदी के अलावा और कुछ नहीं है. प्रदेश में भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साइडलाइन करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 2 वर्षों में जितना विकास हुआ है, वह भाजपा की पिछली 5 वर्ष की सरकार में भी नहीं हुआ. डॉ. बाहेती ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने की बात भाजपा कर रही है. केंद्र सरकार नोट कमा रही है, इसलिए पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं.
पढ़ें:अजमेर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर
भाजपा भ्रष्टाचार की बात करती है, तो नगर निगम में 5 वर्ष भाजपा का बोर्ड रहा है. इस कार्यकाल में क्या हुआ क्या नहीं हुआ, यह सब जानते हैं. कांग्रेस ने जो आरोप नगर निगम में भाजपा बोर्ड पर लगाए थे, उसका एक भी जवाब नहीं दिया. डॉ. बाहेती ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इंदिरा रसोई योजना शुरू की, जिसमें गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को 8 रुपए में भोजन मिल रहा है. इस योजना को दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं. कोरोना काल मे सरकार का प्रबंधन प्रदेश में शानदार रहा है.
प्रदेश में कोई भूखा ना सोए की नीति हो या किसानों कि बिजली का एक पैसा नहीं बढ़ाया गया, बल्कि गहलोत सरकार ने किसानों को दिन में बिजली देने की बात कही है. भाजपा की ओर से जारी यह ब्लैक पेपर ब्लैक पेपर नहीं झूठ पेपर है. भाजपा को अपनी हार दिख रही है, यह उसकी बौखलाहट है. नगर निगम चुनाव में बीजेपी के मिशन 60 के दावे पर बाहेती ने कहा कि कांग्रेस का मिशन नगर निगम चुनाव में 80 वार्ड जीतना है. जनता का जिस प्रकार समर्थन मिल रहा है, उससे लग रहा है कि भारी समर्थन के साथ कांग्रेश नगर निगम में बोर्ड बनाएगी.