अजमेर.जिले में कांग्रेस पर्यवेक्षक शारदा कांत शर्मा और सगीर मोहम्मद ने बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी पदाधिकारियों और स्थानीय दिग्गजों के साथ उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया. पर्यवेक्षक शारदा कांत शर्मा ने दावा किया है कि इस बार नगर निगम में बोर्ड कांग्रेस का बनेगा. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के मजबूत कार्यकर्ताओं को भी टिकट में महत्व दिया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी नगर निगम चुनाव में कब्जा जमाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वर्षों से अजमेर शहर में कांग्रेस गुटबाजी का शिकार रही है. यही वजह है कि 30 वर्षों से कांग्रेस कभी नगर निगम में अपना बोर्ड नहीं बना सकी, लेकिन इस बार कांग्रेस गंभीर नजर आ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुटबाजी को थामने के लिए दो पर्यवेक्षक भेजे हैं. दोनों पर्यवेक्षकों ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को एक जाजम पर लाने के साथ ही एक सुर बैठाने की भी कोशिश की है.
पढ़ें-बूंदी में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, प्रभारियों ने दिया जीत का मंत्र