अजमेर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी दो दिवसीय यात्रा पर अजमेर पहुंचे. इस दौरान उनका अजमेर ज्योतिबा फुले सर्किल पर जोरदार स्वागत किया गया. अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन पद पर नियुक्ति के बाद वह पहली बार अजमेर आए थे. इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग अजमेर की ओर से उन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की तस्वीर भी भेंट की गई और मालाओं से लाद दिया गया.
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी पहुंचे अजमेर इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में शुक्राना अदा करने पहुंचे हैं और उनसे देश में अमन-चैन और भाईचारा कायम रहे, इसको लेकर दुआ की जाएगी. इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि देश में आम बजट पेश किया गया, जो कि लोकलुभावना है और इस बजट से किसी भी व्यक्ति को कोई फायदा नहीं होने वाला. सरकार कहां से इतना पैसा लाएगी, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई.
पढ़ें- चूरू: ABVP की जयपुर प्रान्त कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठ शुरू
बजट में केवल मात्र घोषणाओं के आधार पर ही बजट पेश किया गया. वहीं उन्होंने CAA और NRC का विरोध करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने CAA को लागू नहीं करने का प्रस्ताव भी पारित किया है और इसे राजस्थान में लागू नहीं किया जाएगा. यह बिल धर्म के आधार पर लाया गया, जिससे लोगों को नुकसान ही होना है.
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनने के बाद आदत कागजी ने ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट को चूम कर शुकराना अदा करते हुए मजार-ए-अक़दस पर अकीदत के फूल और चादर पेश की. साथ प्रदेश में अमन-चैन भाईचारे की दुआ मांगी. वहीं उनके साथ राजस्थान के प्रभारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अजमेर में उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया, जिसके वह सदैव आभारी रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक भाइयों को वह हमेशा साथ लेकर चलेंगे और राजस्थान और हिंदुस्तान सरकार से मिलने वाले हकों के लिए लड़ते रहेंगे.