अजमेर. शहर में जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से राजस्थान सरकार के खिलाफ दिए बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है.
कांग्रेसी नेताओं ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार कुशल आपदा प्रबंधन कर रही है, जिसकी देश में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है, लेकिन क्षेत्रीय भाजपा नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अखबार में अनर्गल बयान दे रहे है.
पढ़ें-भारत माता की जय के जयकारे के साथ निकली कैप्टन अंकित गुप्ता अंतिम यात्रा
कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण आपदा में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आमजन को राहत पहुंचाने के बजाए भाजपा नेता संक्रीण मानसिकता से ग्रसित हो कर बेबुनियाद बयान दे कर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा नेता चिकित्सा कर्मचारियों कोरोना योद्धा चिकित्सा कर्मचारियो और पुलिस कर्मचारी कर्मचारियों की हौसला अफजाई करने के बजाए उन्हें प्रताड़ित कर उनका मनोबल गिरा रहे हैं जो की शर्मनाक है.
कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि गत वर्ष लॉक डाउन में विधायक कोष से सूखी खाद्य सामग्री खरीदकर भाजपा कार्यकर्ताओं को बांटकर जमकर वाहवाही लूटी थी. इस बार ऐसा नहीं होने से बौखला गए हैं.
उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार राजस्थान को ऑक्सीजन जहाज जीवन रक्षक दवाइयां एवं वैक्सीन देने में सौतेला व्यवहार कर रही है. अजमेर के जन प्रतिनिधियों को चाहिए कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र की भाजपा सरकार पर इस आपदा से निपटने के लिए राजस्थान को सभी उचित सुविधाएं मुहैया कराने का दबाव बनाना चाहिए.
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता राजस्थान सरकार को कोसने के बजाय जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में जाए और चिकित्सा कर्मियों और मरीजों की हौसला अफजाई करें, मरीजों को चाय नाश्ता खाना दवाइयां ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में मदद करें और केंद्र एवं राजस्थान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें.
पढ़ें-कृषि कानून को लेकर SC की ओर से गठित कमेटी अच्छी है, जल्द ही संवाद के जरिए समाधान होगा: अर्जुन राम मेघवाल
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित, महासचिव डॉ. जी एस बुंदेला, ओबीसी विभाग के जिला संयोजक मामराज सेन कैलाश कोमल ने भी केंद्र सरकार से राजस्थान को ऑक्सीजन जीवन रक्षक दवाइयां और वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है.