अजमेर. लोकसभा प्रत्याशी और कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्र सिंह रलावता ने अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी पर आरोप लगाया है. महेंद्र सिंह रलावता ने विधायक कोष के लिए स्वीकृत की गई राशि का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से इस संबंध में जांच की मांग की है.
पढ़ेंःजयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'
विधायक कोष की राशि का राजनीतिक दुरुपयोग करने का आरोप
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह रलावता ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महामारी के दौर में सभी विधायकों को विधायक कोष के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले ही सभी सांसदों से सांसद कोष के 5 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा लिए थे.
महेंद्र सिंह रलावता ने विधायक वासुदेव देवनानी पर लगाया आरोप मुख्यमंत्री की ओर से विधायक कोष के लिए स्वीकृत की गई 5 करोड़ रुपए की राशि में से 3 करोड़ रुपए कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए, 1 करोड़ रुपए मेडिकल फैसिलिटी स्कोर बढ़ाने के लिए, 75 लाख रुपए फूड सप्लाई के लिए और 75 लाख रुपए क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए गए थे. महेंद्र सिंह रलावता ने अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फूड सप्लाई के लिए स्वीकृत किए गए 75 लाख रुपए का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है.
पढ़ेंःराजस्थान संविदा कर्मी भर्ती घोटाला: कोर्ट ने गिरफ्तार चार आरोपियों को भेजा जेल
इस राशि से खरीदी गई खाद्य सामग्री के पैकेट पर वासुदेव देवनानी ने अपना नाम और अपनी तस्वीर छपवाई हैं. खाद्य राहत सामग्री के वितरण में भी भेदभाव किया जा रहा है. उनका आरोप है कि देवनानी ने यह खाद्य राहत सामग्री भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं में ज्यादा से ज्यादा वितरित की है. जबकि कांग्रेसी पार्षदों के साथ असमान वितरण किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 15 में नगर निगम चुनाव के दौरान बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशी और पूर्व मनोनीत पार्षद सुरेश गोयल की ओर से आटे के कट्टो का वितरण किया गया है. जिस पर विधायक वासुदेव देवनानी का नाम और तस्वीर छपी हुई है. इससे साफ जाहिर है कि देवनानी ने राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत की गई विधायक कोष की राशि का उपयोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है.
विधायक के खिलाफ जांच की रखी मांग
महेंद्र सिंह रलावता ने कलेक्टर को दिए अपने ज्ञापन में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी के विरुद्ध नियम संगत जांच की मांग की है. उनका कहना है कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए सरकार की ओर से स्वीकृत किए गए विधायक कोष का उपयोग करने वाले वासुदेव देवनानी से इस रकम की वसूली व्यक्तिगत तौर पर की जाए.