अजमेर.शहर के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से रेलवे क्षेत्रों पर बने मार्ग से अवरोध हटवाने की मांग की है. कांग्रेस पदाधिकारियों का तर्क है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में चल रहे एलिवेटेड ब्रिज के काम की वजह से पूरे शहर में जाम का आलम रहता है.
बता दें कि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण कार्य से मुख्य मार्गों पर लोगों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया. साथ ही उन्होंने मांग की है कि रेलवे क्षेत्र में बने मार्गों के अवरोध को हटाया जाए. ताकि आमजन उन क्षेत्रों का उपयोग आवाजाही में कर सकें. जैन ने कहा कि वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि एंबुलेंस तक शहर के बीच से जाम की वजह से नहीं गुजर पाती है.