अजमेर. जिले में प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भाजपा विधायक पिछले काफी समय से सवाल उठा रहे हैं. तो वहीं अब कांग्रेस पार्षदों के स्वर भी मुखर होने लगे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद श्रवण टोनी ने प्रशासन पर कोरोना काल में सही से काम न करने का आरोप लगाया है.
श्रवण टोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिला प्रशासन बीएलओ की लिस्ट के आधार पर ही राशन सामग्री का वितरण कर रहा है. जबकि ये सूची केवल उन्हीं लोगों की है, जिनका सरकारी सहायता योजना में नाम जुड़ा हुई है. ऐसे में वो गरीब और असहाय लोग जिनका नाम किसी सरकारी योजना में नहीं है, प्रशासन की तरफ से उन्हे कोई सहायता नहीं मिल पा रही है. जबकि, ऐसे समय में सबसे ज्यादा परेशान वो व्यक्ति हैं, जो गरीब और असहाय हैं, जो किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.