राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कांग्रेस कमेटी ने केंद्र से फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने की उठाई मांग, पीएम के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - ajmer news

अजमेर में फ्री वैक्सीन की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश ज्ञापन सौंपकर पीएम से राज्य को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है.

अजमेर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता, ajmer news
अजमेर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता

By

Published : Jun 4, 2021, 6:15 PM IST

अजमेर. देश में हर राज्य कोरोना महामारी के बचने के लिए केंद्र सरकार से फ्री वैक्सीन की मांग कर रहा है. वहीं अजमेर में फ्री वैक्सीन की मांग को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

अजमेर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता

केंद्र सरकार फ्री में उपलब्ध करवाए वैक्सीन

इसके बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पूर्व विधायक डॉक्टर गोपाल बाहेती और नसीम अख्तर इंसाफ ने बताया कि कांग्रेस कमेटी की मांग है कि कोरोना के साथ इस जंग में पूरे देश को कोरोना की फ्री वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि देश में सभी राज्यों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन केंद्र सरकार राज्यों से वैक्सीन के लिए पैसे मांग रही है. राजस्थान सरकार के लिए 3200 करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए अलग से रखे हैं. लेकिन केंद्र सरकार की दोहरी नीति से सभी राज्यों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें :राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बिजली ट्रिपिंग से वेंटिलेटर सपोर्ट के 3 मरीजों की बिगड़ी हालत, अजमेर रेफर के दौरान एक की मौत

उन्होंने कहा कि आज तक देश में जब भी कोई महामारी आई है, तब-तब केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. लेकिन इस बार की केंद्र सरकार फ्री टीकाकरण करवाने की बजाय इसके लिए राज्यों से शुल्क वसूल कर रही है. इसीलिए कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को सभी आयु वर्गों के लिए फ्री वैक्सीन उपलब्ध करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details