राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग, कॉलेज छात्रों ने किया प्रदर्शन

राजस्थान लोकसेवा आयोग की प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है...

अजमेरः व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 7, 2019, 7:09 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज विद्यार्थियों ने जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जुलाई माह में संभावित परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की गई है.

अजमेरः व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज छात्रों ने किया प्रदर्शन

जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए विद्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि अगले माह संभावित प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए. विद्यार्थियों का कहना है कि भीषण गर्मी में जुलाई माह में एम ए, एमकॉम, एमएससी, एलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं आयोजित होंगी. ऐसे में विद्यार्थी एक साथ दो परीक्षाओं की तैयारियां कैसे कर सकता है. इन परीक्षाओं के एक साथ होने पर विद्यार्थी एक ही परीक्षा दे सकता है. वहीं दूसरी परीक्षा से उसे वंचित होना पड़ सकता है.

आयोग की प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि को लेकर विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में है. यदि ऐसा होता है तो विद्यार्थी एक ही परीक्षा दे पाएगा और दूसरी परीक्षा से उसे वंचित रहना पड़ेगा. राजकीय विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रचित कच्छावा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे नही बढ़ाई तो विद्यार्थी आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details