अजमेर.अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले के लोगों से अपील की है कि जिले में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कहीं किसी तरह से किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें और सतर्क व सावधान रहें. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और एसपी कुंवर राष्ट्रदीप में कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता की. दोनों ने कहा कि सभी मिलकर काम करेंगे तो कोरोना से जंग में हम जरूर जीतेंगे.
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस हर संभव प्रयास कर रहे हैं. खानाबदोश और मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम और संदिग्ध मरीजों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी सभी व्यवस्थाएं की गई है.
शर्मा ने बताया कि भिक्षावृत्ति का काम करने वाले खानाबदोशों को पहले से ही शेल्टर होम में रखा हुआ था. इनमें रेल म्यूजियम में बने शेल्टर होम में मरीजों की संख्या 11 और जिले में कुल मरीजों की संख्या 17 हो गई है. उन्होंने बताया कि संघन जांच का अभियान जारी है. अराई क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, रेल म्युजियम के आस-पास बेरिकेडिंग की गई है. वहां के सभी लोगों को अलग अलग क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. 163 में से 11 पॉजिटिव मिले है. 10 लोगों की दोबारा जांच होगी. वहीं शेष की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी शेल्टर होम में रह रहे खानाबदोश लोगों की जांच होगी. कलेक्टर ने सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने की अपील की है.