अजमेर.जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए और रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया.
इस दौरान कलेक्टर ने सभी ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को तेजी से करने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही निर्देशित किया कि सभी कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाए. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को लेकर भी चर्चा की गई कि किस तरह से इन आंकड़ों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण किया जा सकता है.
राजपुरोहित ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले, इसको लेकर भी सभी ग्रामीण इलाकों में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी एसडीओ, तहसीलदार एवं बीडीओ के साथ बैठक की गई, जिसमें सभी सरकारी योजनाओं को किस तरह से आवंटित किया जाए, इस पर चर्चा की गई.