राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश - पालनहार एवं पेंशन योजना

अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में ग्रामीण इलाकों में रुके हुए विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.

अजमेर समाचार, ajmer news
ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : Aug 25, 2020, 5:46 PM IST

अजमेर.जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में सभी अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए और रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया.

ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

इस दौरान कलेक्टर ने सभी ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को तेजी से करने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही निर्देशित किया कि सभी कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाए. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को लेकर भी चर्चा की गई कि किस तरह से इन आंकड़ों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण किया जा सकता है.

राजपुरोहित ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले, इसको लेकर भी सभी ग्रामीण इलाकों में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी एसडीओ, तहसीलदार एवं बीडीओ के साथ बैठक की गई, जिसमें सभी सरकारी योजनाओं को किस तरह से आवंटित किया जाए, इस पर चर्चा की गई.

पढ़ें-अजमेर : पान की दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित 1 लाख का माल चोरों ने किया पार

इसके अलावा पालनहार एवं पेंशन योजना के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि जो भी पात्र व्यक्ति हो, उसे इस योजना का पूरी तरह लाभ मिल पाए. साथ ही इस ओर खास ध्यान रखा जाए कि कोई भी इन योजनाओं से वंचित ना रह जाए.

अतिरिक्त कलेक्टर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विद्यालय, प्राइमरी स्कूल, सीनियर-सेकेंडरी स्कूल के भवन में खेल मैदान को लेकर भी चर्चा की गई. साथ ही जिन स्कूलों को भवन नहीं दिए गए हैं, उनकी जमीन को देखकर उन्हें जमीन आवंटित कराने की भी बात की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details