अजमेर. जिले में मुर्गी दाना, पशु आहार, फसल और चारे के परिवहन पर किसी तरह की रोक नहीं है. इनसे जुड़े वाहनों को कहीं पर भी रोका नहीं जा रहा है और ना ही इन्हें किसी तरह के पास की आवश्यकता है. इसके साथ ही मीट, चिकन और अंडे की दुकानें खोलने पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गयी है. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि, अजमेर जिले में लॉकडाउन की शुरुआत से ही जिला प्रशासन पशुपालकों, मुर्गी पालकों, किसानों और मजदूरों के प्रति संवेदनशील होकर काम कर रहा है.
जिला प्रशासन और जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप लगातार पूरे जिले में जरूरी वस्तुओं की सहज आपूर्ति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पहले दिन से ही पुलिस कार्मिकों को ये संदेश दिया गया है कि, जरूरी वस्तुओं के परिवहन पर किसी तरह की रोक ना लगाई जाए. उन्होंने बताया कि, जिले में मुर्गी दाना, पशु आहार, चारा और फसल का परिवहन करने वाले वाहनों को कहीं नहीं रोका जाएगा. इस सबंधं में पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार जयपाल से भी चर्चा कर उन्हे आश्वस्त किया गया है कि, परिवहन में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
इसी तरह पूरे जिले में सभी जगह मीट, चिकन और अंडे की दुकानों को खोलने पर भी किसी तरह की रोक नहीं है. दुकानदार नियमानुसार अपनी दुकान खोलकर मीट, चिकन और अंडा बेच सकते हैं.