अजमेर. वीकेंड कर्फ्यू को सफल बनाने में प्रशासन और पुलिस ने कमर कसी हुई है. वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए रणनीति के तहत माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कलेक्टर, एसपी, एडीएम सिटी, नगर निगम आयुक्त ने शहर का दौरा करने के साथ-साथ माइक्रो कंटेनमेंट जोन क्षेत्रों का भी दौरा किया.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत
अजमेर में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. कोरोना से निपटने के राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने में प्रशासन सतर्क है. वहीं, अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित रणनीति के तहत माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. मसलन जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव अधिक पाए जा रहे हैं उन क्षेत्रों में छोटे-छोटे माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज अधिक पाए जा रहे हैं, उन क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. साथ ही क्षेत्र के आसपास के लोगों की ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है. इस रणनीति के तहत कोरोना संक्रमण का प्रसार होने से रोका जा रहा है. साथ ही प्रभावित परिवारों को आवश्यक सुविधा मोहैया करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू पर जोर दिया जा रहा है.
शव परिजनों को किया जा रहा सुपुर्द