अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह 7 सितंबर से आम जायरीन के लिए खोल दी जाएगी. कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना दरगाह खोले जाने के बाद होगी. हालांकि अभी तक किस तरह की व्यवस्थाएं दरगाह में जियारत के दौरान रहेगी, यह फिलहाल तय नहीं किया गया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दरगाह कमेटी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्थाओं का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर के साथ एसपी राष्ट्रदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. दरगाह खोले जाने के बाद कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना किस प्रकार होगी उसको लेकर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की.
दरगाह में कितने लोगों को प्रवेश जियारत के लिए दिया जाएगा. जायरीन की अधिक संख्या होने पर किस प्रकार से भीड़ नियंत्रण की जाएगी सोशल डिस्टेंसिंग की किस प्रकार पालना होगी. वहीं दरगाह परिसर में लगातार आने वाले जायरीन की वजह से संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सैनिटाइज कब और कैसे होगा. यह वह तमाम सवाल है. जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों एवं दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ दरगाह परिसर में चर्चा की.
पढ़ें-अजय माकन का राजस्थान दौरा 8 सितंबर से फिर शुरू, जयपुर और अजमेर संभाग होंगे चुनौती