अजमेर. नवंबर का महीना और ठंड ने अपनी चहल कदमी दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 2 दिनों से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. वहीं मंगलवार को तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम काफी ठंडा में खुशनुमा हो गया है. मौसम में परिवर्तन होने के बाद बीमारियों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिस तरह से एकदम मौसम में परिवर्तन हुआ है, उसको देखते हुए सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार जैसी शिकायतें भी अब सामने आने लगी है.
आनासागर चौपाटी के चारों ओर धुंध ही धुंध नजर आ रही है. ऐसा लग रहा हो बादल जमी पर उतर आए हो. वहीं आसपास के शहरों में मौसम परिवर्तन के बाद बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है, जिसके कारण आसपास के इलाकों में सर्दी की बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. अब ऐसे में मौसम में गिरावट के बाद ठंड से लोगों की कपकपी छूटने लगी है. बता दें कि इस बार कयास लगाया जा रहा है कि ठंड काफी अधिक होगी.
मौसम में परिवर्तन के बाद बड़ा बीमारियों का खतरा