राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में मावठ और बारिश का कहर...लोगों की छूटी धूजणी

अजमेर में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जिससे लोगों की धूजणी छूट रही है. शहर की सड़कों पर जहां चारों ओर कोहरे की चादर लिपटी हुई है, वहीं लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.

Cold increases due to rain in Ajmer, अजमेर में बारिश के कारण ठंड बढ़ी
अजमेर में बारिश के कारण ठंड बढ़ी

By

Published : Jan 8, 2021, 5:03 PM IST

अजमेर. प्रदेश में लगातार मावठ और बारिश के कहर के बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सूर्य देवता 10 बजे तक भी प्रकट नहीं हो रहे है. जिससे लोगों की धूजणी छूट रही है. शहर की सड़कों पर जहां चारों ओर कोहरे की चादर लिपटी हुई है, वहीं लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.

अजमेर में बारिश के कारण ठंड बढ़ी

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कई शहरों में मावठ के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. जिसके बाद ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगर तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनवरी के महीने में ठंड इसी तरह बरकरार रहेगी.

पढ़ें-Exclusive: उदयपुर SP राजीव पचार ने पदभार संभाला, कहा- अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आमजन को साथ लेकर करेंगे काम

आसपास के राज्यों में बर्फबारी की खबरों से ऐसा लग रहा है कि अभी कुछ दिन और लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. बदलते मौसम के कारण अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार के मामले बढ़ने लगे हैं. कोरोना महामारी की वजह से लोग पहले से ही डरे हुए हैं और ऐसे में सर्दी जुखाम बुखार ने लोगों के नींदें उड़ा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details