अजमेर. प्रदेश में लगातार मावठ और बारिश के कहर के बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सूर्य देवता 10 बजे तक भी प्रकट नहीं हो रहे है. जिससे लोगों की धूजणी छूट रही है. शहर की सड़कों पर जहां चारों ओर कोहरे की चादर लिपटी हुई है, वहीं लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कई शहरों में मावठ के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. जिसके बाद ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगर तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जनवरी के महीने में ठंड इसी तरह बरकरार रहेगी.