अजमेर. शहर के मदार इलाके में नेहरू नगर के एक मकान में मंगलवार को एक कोबरा घुस आया. सांप को देखकर मकान मालिक सकते में आ गया. कुछ देर बाद कॉलोनीवासी भी इकट्ठा हो गए. कॉलोनी वासियों की सूचना पर मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया की टीम मौके पर पहुंची और सर्प रक्षक विजय यादव ने कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
मकान में मिला साढ़े पांच फीट का कोबरा सर्प रक्षक विजय यादव ने बताया कि ठंड से बचने के लिए सांप अक्सर जमीन के नीचे बिल में रहना पसंद करते हैं. इसलिए सर्दियों में सांप नजर नहीं आते. सांप अपने शरीर के तापमान को बढ़ाने के लिए भोजन पर निर्भर भी नहीं होते हैं. इसलिए सर्दियों में भोजन नहीं मिलने पर भी वे जीवित रहते हैं.
यादव ने बताया कि तापमान में अचानक आई गिरावट के चलते नेहरू नगर मदार में कुछ दिनों से एक कोबरा सांप सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था. जिसके चलते नेहरू नगर कॉलोनी वासी दहशत में थे. सूचना मिली थी कि सांप रात्रि में एक घर के बाहर बनी बैंच के नीचे बैठा है, सांप को रेस्क्यू करने के लिए कॉलोनी निवासी कुशल कमल ने मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया के सर्परक्षक विजय यादव को कॉल किया था.
पढ़ेंःनिजी स्कूल संचालकों का सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम, बोले- वोट बैंक की राजनीति कर रहे डोटासरा
सूचना पर सर्व रक्षक विजय यादव अपने साथी प्रीतम सहित पहुचे और साढ़े पांच फीट के कोबरा सांप को रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. बता दें कि सर्परक्षक यादव पिछले आठ माह से मानव जीवन को सुरक्षित करते हुए सांपों के जीवन को बचाने का कार्य कर रहे हैं.