राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने VC के जरिए विधायकों से किया संवाद...कोविड-19 के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में ली जानकारी

मंगलवार को सीएम गहलोत ने अजमेर जिले के सांसद और विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. जिसमें लॉकडाउन के दैरान किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही कई सुझाव भी दिए. इस दौरान विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं से सीएम को भी अवगत करवाया.

अजमेर की खबर, CM took review  meeting
सीएम गहलोत से संवाद के दौरान राकेश पारीक

By

Published : May 12, 2020, 10:58 PM IST

अजमेर.सीएम अशोक गहलोत ने जिले के सांसद और विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए.

इस क्रम में मसूदा विधायक और प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक ने अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी दी. वहीं क्षेत्र की समस्याओं से सीएम को भी अवगत करवाया. साथ ही अन्य राज्यो में फंसे क्षेत्र के लोगों की घर वापसी के लिए भी आग्रह किया.

मसूदा विधायक राकेश पारीक

पारीक ने कहा कि मसूदा क्षेत्र में लॉकडाउन के तहत किसी को भूखा नहीं सोने देने के संकल्प के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन को लंबा वक्त बीत चुका है. ऐसे में कई लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.

पारीक ने ऐसे लोगों को आर्थिक पैकेज देने की सीएम अशोक गहलोत से मांग की है. उन्होंने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिनरल्स फैक्ट्रियां हैं. जहां बड़ी संख्या में श्रमिक काम करते हैं.

लॉकडाउन की वजह से महिंद्र फैक्ट्री बंद हो चुकी है. जिसके चलते श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 3.0 में औद्योगिक क्षेत्र को मिली छूट का फायदा मिनरल्स फैक्ट्रियों को दिलवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. मिनरल्स फैक्ट्रियां शुरू होने से श्रमिकों को काम मिलेगा. वहीं सरकार को भी इससे रेवेन्यू की प्राप्ति होगी.

पढ़ें:5 दिन में नागौर के 25 से ज्यादा गांवों में टिड्डी दल का हमला, रात के वक्त किए जा रहे मारने के प्रबंध

पारीक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधायकों से संवाद किया ये बहुत ही अच्छी बात है. वैसे तो सीएम को सभी क्षेत्रों का फीडबैक मिलता रहता है. लेकिन, जनप्रतिनिधियों से मिले सुझावों से कार्य पहले की अपेक्षा और बेहतर होंगे. उन्होंने बताया कि मनरेगा के कार्य शुरू हो जाने से उनके क्षेत्र में 29 हजार श्रमिकों को रोजगार मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details