अजमेर. प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को प्रदेश भर के जिला कलेक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमाम जिला के जिला कलेक्टरों से बातचीत की गई. वहीं अजमेर के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में अजमेर संभागीय आयुक्त सहित मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल अस्पताल अधीक्षक भी मौजूद रहे.
सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री की ओर से सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इसके साथ ही बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुप्रिडेंट से बातचीत की गई. जिसमें निजी अस्पतालों को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, तो उसको लेकर बेड की व्यवस्थाओं को बढ़ाया जाए. जिससे किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े.
संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी जिला प्रभारियों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बातचीत की गई. बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी मौजूद रहे, कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को लेकर किसी भी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में किस तरह से कोविड-19 को लेकर कार्य किया जा रहा है उसके बारे में भी चर्चा की गई.
पढ़ें-अजमेर: मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर आशा सहयोगिनियों ने CM के नाम सौंपा मांग पत्र
अजमेर पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया भी मौजूद रहे. जिस तरह से साथ सितंबर को धार्मिक स्थल खोलने की कवायद चल रही है, उसको लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए. जिलेभर में किस तरह से सुरक्षा व्यवस्था रहेगी उसको लेकर चर्चा की गई.