अजमेर. कोरोना वायरस को लेकर होली का मजा फीका नजर आ रहा है. जिला पुलिस की ओर से रंगो के त्योहार होली पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है. बता दें कि इस बार डीजे गाड़ी पर भी पाबंदी लगाई गई है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.
अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने अजमेर शहर वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि होली को लेकर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता जगह-जगह तैनात किया गया है. वहीं जिन स्थानों पर बड़े पैमाने पर होली का महोत्सव मनाया जाता है और जो कि संवेदनशील इलाके हैं, उनको चिन्हित कर वहां सतर्कता बरती जा रही है. इस बार भी ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में ऐतिहासिक कपड़ा फाड़ होली खेलने पर फिर से पाबंदी लगाई गई है.
साथ ही डीजे वाहन पर भी पाबंदी लगाई गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लोग सामान्य रूप से होली का मजा ले सकेंगे. वहीं होली के दौरान लोगों को परेशान नहीं करने दिया जाएगा. इस पर भी पुलिसकर्मी अपनी नजर रखेंगे. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने पर भी पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-अजमेर में घूंघट प्रथा विकास के साथ-साथ खत्म होगी: मृदुला सिन्हा