अजमेर.ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायत राज मंत्री सचिन पायलट की फटकार के बाद जिले में मनरेगा योजना ने गति पकड़ ली है. जिले में मनरेगा से रोजगार पाने वाले श्रमिकों का आंकड़ा करीब 2 लाख पहुंचने वाला है. एक गांव चार काम के तहत मनरेगा श्रमिकों से कार्य लिया जा रहा है. मनरेगा के तहत पहली बार पुष्कर के पवित्र सरोवर में फीडर के जरिये आने वाले बरसाती पानी की रुकावट को दूर करने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि पिछले साल मानसून की मेहरबानी से 20 वर्षो के बाद पुष्कर के पवित्र सरोवर में 35 फीट पानी की आवक हुई थी. फिलाल गर्मी आते ही सरोवर का जलस्तर घटकर 4 फीट रह गया है. सरोवर में बरसाती पानी के आवक का बड़ा जल स्त्रोत फीडर है. 9 साल पहले फीडर बनने के बाद कुछ मरम्मत तो हुई, लेकिन उसकी सफाई नहीं हुई. लिहाजा इस साल फीडर में जमा मिट्टी को हटाने का काम मनरेगा के तहत किया जा रहा है. ताकि सरोवर में फीडर के जरिये बरसाती पानी के पहुंचने में मिट्टी रुकावट न बने. साथ ही वहीं बारिश के पानी के साथ मिट्टी सरोवर में न पहुंचे.
ये पढ़ें:सूना पड़ा ख्वाजा का दर...800 साल में पहली बार नहीं हो पाई दरगाह में ईद की नमाज अदा