राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का विरोध जारी, 2 घंटे का कार्य बहिष्कार के साथ दी चेतावनी - चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का प्रदर्शन

अजमेर में मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर अस्पताल अधीक्षक और राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Jawaharlal Nehru Hospital
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्माचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 12, 2021, 4:08 PM IST

अजमेर.जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन इकाई के बाहर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. जहां 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के साथ उन्होंने अस्पताल अधीक्षक और राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की.

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्माचारियों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को अब तक नहीं माना गया है. लगातार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ओर से कार्यभार से अधिक कार्य करवाया जा रहा है. सहायक कर्मचारी संघ जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर के अध्यक्ष भागचंद जोगी उपाध्यक्ष मोहनलाल जाट और महामंत्री शैलेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चिकित्सालय के समस्त कर्मचारियों से सफाई कर्मचारी ने चिकित्सालय के आपातकालीन इकाई के बाहर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का भी प्रयास किया.

पढ़ें-भाजपा पर जमकर बरसे हरिमोहन शर्मा, कहा- लोकतंत्र अहम, उपेक्षा और घमंड से नहीं सामंजस्य से चलता है

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भागचंद जोगी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में पिछले 20 सालों से कई नवीन विभागों का उद्घाटन किया जा चुका है. हालांकि कुछ विभाग वर्तमान से संचालित हो रहे हैं, लेकिन सहायक कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं किए जाने के कारण वर्तमान में चिकित्सालयों में इनकी भारी कमी के चलते कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों पर कार्य का अत्यधिक भार है, जिसके कारण समस्त कर्मचारियों को कार्य क्षमता और कार्य दक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिसके कारण मरीजों के कार्य समय पर नहीं हो पाते जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा, इससे पहले भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने आंदोलन किया था जब उनकी मांगों को पूरा कर दिया गया था, लेकिन धरातल पर अस्पताल प्रशासन ने उनकी बातों को स्वीकार नहीं किया. जिसके बाद वो लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

अजमेर स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने युवा दिवस के मौके पर दिया

मंगलवार को पूरे देश में स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे मौके पर अजमेर स्काउट गाइड रोवर रेंजर की ओर से कोरोना संक्रमण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

युवा दिवस के मौके पर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश

स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी मोहंती के आह्वान पर जागरूकता रैली निकाली गई. रैली के बारे में जानकारी देते हुए सहायक राज्य सर्कल आयुक्त माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण जागरूकता रैली को निकाला जा रहा है. मंगलवार को स्काउट गाइड की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई है. इस रैली की शुरुआत अजमेर मंडल मुख्यालय से की गई, जिसमें अजमेर डिवीजनल कमिश्नर सांगावत और डिविजनल के सेक्रेटरी कच्छावा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

पढ़ें-अजमेर: 65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2020 में यूथ आयु वर्ग के हुए रोचक मुकाबले..

ये रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई लगभग 20 किलोमीटर के क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है. माथुर ने बताया कि रैली में स्काउट की छात्राओं छात्र सम्मिलित हुए जहां हाथों में तख्तियां लेकर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित काफी चीजों को इस रैली के माध्यम से समझाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details