अजमेर.अलवर गेट थाना क्षेत्र में 18 साल के युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही मृतक की मां ने पढ़ाई को लेकर उसे डांटा था और मोबाइल छीन लिया था. यह बात उसे नागवार गुजरी जिसके बाद उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, नगरा में रहने वाले 18 साल के देवाशीष ने कमरे में मां की चुन्नी से फंदा बनाकर जान दे दी. उसका शव पंखे पर लटका मिला. परिजनों को जब पता चला तो वह तुरंत उसे उतारकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः अजमेर: 6 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 वर्ष जेल की सजा