अजमेर. शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किसान नेता राजेश पायलट की जयंती मनाई गई. कांग्रेसियों ने बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर राजेश पायलट की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. किसान नेता राजेश पायलट की जयंती पर अजमेर में कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया.
अजमेर में मनाई गई राजेश पायलट की जयंती शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किसान नेता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम रखा गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजेश पायलट की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. शहर कांग्रेसी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि राजेश पायलट जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. गोष्टी में किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की गई.
पढ़ें-नागौरः पुलिस लाइन में अजमेर ACB की टीम ने बंद क्वार्टर की ली तलाशी
जैन ने कहा कि राजेश पायलट अपने कार्य निष्ठा और दक्षता की बदौलत देश में ही नहीं बल्कि अब विश्व में अपनी पहचान बनाई. केंद्रीय परिवहन मंत्री के रूप में राजेश पायलट ने सड़कों का जाल बिछाया. वही केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रहते हुए राजेश पायलट ने तकनीक को बढ़ावा देते हुए दूरसंचार के माध्यमों को आमजन जन तक सुलभ करवाया. देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. राजेश पायलट किसानों के सच्चे हितेषी थे और किसानों के हितों के लिए सदैव सरकार में पैरवी करते रहते थे. जैन ने बताया कि किसान नेता राजेश पायलट की सभी कांग्रेसियों ने मिलकर जयंती मनाई है.