अजमेर. मॉडिफाइड लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने शहर का दौरा किया. साथ ही नियमों की पालना करवाने की सभी व्यवस्थाओ को भी बारीकी से परखा.
शहर जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने किया शहर का दौरा पढ़ेंःBlack Fungus से बचना है तो नहीं बरते लापरवाही, शुरुआत में इलाज और सर्जरी से बच सकती है जान
राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के तहत मॉडिफाइड लॉकडाउन लगाया गया है. इसके तहत अब एक बार फिर बाजारों को सुबह 6 से 11 बजे खोलने की अनुमति दी गयी है. जिससे अजमेर में भी सभी बाजारों को खोला जा रहा हैं. धीरे-धीरे अब बाजारों में रौनक लौट आई है.
बाजार में उमड़ती भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ाने की ओर भी लगातार इशारा कर रही है. हालांकि पुलिस और इंसीडेंट कमांडर लगातार कार्रवाई करके लोगों को गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दे रहे हैं गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने शहर के विभिन्न बाजारों की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा उन्होंने पुलिस और इंसीडेंट कमांडर को बाजार में गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंःRajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत
अजमेर पुलिस कप्तान ने कहा कि बाजारों में हर व्यक्ति की ओर से मॉस्क का प्रयोग किया हुआ हैं कुछ एक लोग जो नहीं लगाते तो उन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है जिसमे अन्य तरह से गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं, कलेक्टर ने कहा कि मार्केट खुला है तो लोग अपने जरूरत के सामान लेने तो निकलेंगे उन्हें नियमों के तहत खरीदारी करवाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.