अजमेर. अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के बाबू मोहल्ला स्थित कार्यालय में जन सेवा केंद्र स्थापित किया गया है. अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देश की पालना करते हुए जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान आमजन के दुख तकलीफ में मदद करने के निर्देश दिए गए हैं. शहर कांग्रेस ने कार्यालय में जन सेवा केंद्र खोल दिया है. लोगों की मिल रही शिकायतों के निदान और मदद के लिए कार्यकर्ताओं की एक टीम कार्यालय में सक्रिय है.
आमजन की सहायता के लिए शहर कांग्रेस ने खोला कांग्रेस जन सेवा केंद्र जैन ने बताया कि कांग्रेस जन सेवा केंद्र के माध्यम से चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या लेकर यदि कोई आता है तो निश्चित रूप से कांग्रेस के कार्यकर्ता उस व्यक्ति को राहत देने का भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार सतर्क है. राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम जोर-शोर से किया जा रहा है. चिकित्सा से संबंधित लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है.
जैन ने बताया कि नई गाइडलाइन को लेकर प्रशासन ने कुछ भिलाई बरती है जिस कारण कई व्यापारी और सामंजस्य के शिकार हो गए और उन्होंने अपनी दुकानें खोल ली. ऐसे मेरे प्रशासन को ऐसे इंतजाम करने चाहिए कि किन चीजों पर पाबंदी है और किन पर नहीं यह स्पष्ट रूप से आमजन को बताना चाहिए. गफलत में जिन लोगों ने दुकानें खोली है प्रशासन ने उनके चालान काट दिए हैं.
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन ने अनुमत किया है. ऐसे में जब सरिया बेचने वाले व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. जाहिर सी बात है बिल्डिंग मटेरियल में सरिया भी जरूरी है. जैन ने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन स्पष्ट करें कि किन चीजों पर पाबंदी है और किस पर नहीं है. ताकि लोग असमंजस में ना रहे.
पढ़ें-कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में धारा 144 की अवधि एक महीने के लिए बढ़ी
जैन ने बताया कि शादियों का सीजन है लोगों के कपड़े ड्राई क्लीनिंग और दर्जियों के पास बनाने के लिए पड़े हैं दुकानें नहीं खोलने से कपड़े उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. प्रशासन ऐसा कोई रास्ता निकालें जिससे लोगों को राहत भी मिले साथ ही जन अनुशासन पखवाड़े की पालना भी हो. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना मतलब के घरों से बाहर ना निकले. अनुशासन पखवाड़ा हम सबकी सुरक्षा एवं सबक के लिए है. इसके बाद भी यदि हालात नहीं सुधरे तो सरकार को लॉकडाउन जैसे गंभीर कदम उठाने पड़ सकते हैं और कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने की भी प्रशासन से मांग की है.
उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पादों की कालाबाजारी जमकर हो रही है लोगों से 3 गुना दाम वसूले जा रहे हैं. इसके अलावा खाद्य सामग्री सब्जियां आदि वस्तुएं भी आमजन को महंगे दामों पर मिल रही है. जैन ने प्रशासन को सुझाव दिया है कि पूर्व में लॉकडाउन के समय जिस तरह से प्रशासन ने आवश्यक खाद्य सामग्री गली मोहल्ला तक रेट लिस्ट के साथ पहुंचाई थी. यदि प्रशासन वही व्यवस्था करें तो जो लोग अभी घरों से बाहर निकल रहे हैं वह भी नहीं निकल पाएंगे.