अजमेर. प्रदेश भर में शुक्रवार को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन के अवसर पर क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह में शहर के गिरजा घरों में ईसाई समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना कर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए.
अजमेर में शुक्रवार को क्रिसमस का पर्व मनाया गया. गिरजा घरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ईसाई समाज के लोगों ने अपने आराध्य को याद किया. इससे पहले मसीह की जीवन पर आधारित कई गाने गुनगुनाए गए. इस अवसर पर चर्च के पादरी ने भगवान यीशु का संदेश पढ़ते हुए लोगों से कहा कि आज के वक्त में हर जगह यीशु विराजमान है. यह ईशा ही है जो हमें गलत रास्ते पर जाने से रोकता है.
दोपहर में लोग ग्रेव्यार्ड पहुंचे जहां उन्होंने अपने परिजनों को फूल चढ़ाए और अगरबत्ती जला कर उन्हें याद किया. मसीह समाज के लोगों ने साथ में केक काटा और भोजन किया. वहीं होटल रेस्टोरेंट में सांता क्लॉस लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहें. सांता क्लॉस सभी बच्चों को टॉफी और उपहार दिए और उनके साथ मस्ती करता हुआ नजर आया.
पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जेल अधीक्षक को दी धमकी, बैरक में सुविधा नहीं देने से है नाराज
बता दें कि क्रिसमस का पर्व एक पखवाड़े तक चलता है. यह पर्व 15 दिसंबर से शुरू होकर 1 जनवरी तक चलता रहेगा. इन दिनों में मसीह समाज के लोग अपने घरों और चर्च को रोशनी से गुलजार करते हैं और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं.