राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार - अजमेर में शराब तस्करी

अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज आदेश दिया गया है.

अजमेर न्यूज, अजमेर में शराब तस्करी, क्रिश्चियनगंज पुलिस, ajmer news, liquor smuggling in ajmer, ChristianGanj police
10 लीटर शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2020, 11:39 AM IST

अजमेर. देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच शराब नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में हथकढ़ शराब की तस्करी की जा रही है. जिले में भी अलग-अलग स्थानों से मिल रही है सूचना के बाद अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी थाना प्रभारियों को इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास के हथकढ़ शराब भी जब्त की है.

2 शराब तस्कर गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एएसआई उगमाराम ने बताया कि, कोटडा बैरवा बस्ती इलाके में गोपाल नाम के युवक को 5 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरा मामला माकड़वाली रोड का है, जहां कानाराम नाम के युवक को भी 5 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन में किशनगढ़ मार्बल मंडी को अब तक हुआ 8,400 करोड़ का नुकसान

बता दें कि, पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज आदेश दिया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details