अजमेर. देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच शराब नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में हथकढ़ शराब की तस्करी की जा रही है. जिले में भी अलग-अलग स्थानों से मिल रही है सूचना के बाद अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी थाना प्रभारियों को इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके तहत क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास के हथकढ़ शराब भी जब्त की है.
मामले की जानकारी देते हुए एएसआई उगमाराम ने बताया कि, कोटडा बैरवा बस्ती इलाके में गोपाल नाम के युवक को 5 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरा मामला माकड़वाली रोड का है, जहां कानाराम नाम के युवक को भी 5 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.