अजमेर.पुलिस लाइन क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को 'राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान' की तरफ से नया स्वरूप दिया गया है. इसमें कक्षाओं के बाहर की दीवारों को ट्रेन के डिब्बे का लुक दिया है. सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील मुहैया करवाने वाली 'अक्षय पात्र' ने इस योजना की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा की रोचकता को बढ़ाना है.
अजमेर में ट्रेन वाले स्कूल में बच्चे कर रहे पढ़ाई बता दें कि जिले में यह पहला स्कूल है, जहां पर शिक्षा ट्रेन बनाई गई है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ाना है. साथ ही ट्रेन के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी देना है.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में किसान दंपति पर धारदार हथियार से हमला, महिला घायल
स्कूल के विद्यार्थी बताते हैं कि शिक्षा ट्रेन उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित करती है. इससे लगता है कि शिक्षा ट्रेन में बैठकर विद्यार्थी अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे. वहीं स्कूल के शिक्षक बताते हैं कि शिक्षा ट्रेन को देखकर विद्यार्थियों में सृजनशीलता बढ़ती है. सरकारी स्कूल में इस तरह के प्रयोग से विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है. साथ ही शैक्षणिक वातावरण में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में विद्यार्थियों को लगता है कि वे क्लास रूम के बाहर किसी प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में सेल्फी पॉइंट युवाओं में जगाएगा शहर के प्रति प्रेम
ऐसे में स्कूल की शिक्षिका बताती हैं कि शिक्षा की ट्रेन विद्यार्थियों में अनुशासन का भाव भी जागृत करती है. इससे विद्यार्थियों में संदेश जाता है कि स्कूल में सही समय पर विद्यार्थी आए. शिक्षा की ट्रेन में सफर कर अपनी मंजिल तक पहुंचे.