अजमेर.जिले के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मंगलवार को हड़कंप सा मच गया. अस्पताल के हड्डी वार्ड में तीन महिला एक बच्चे को दिखाने के लिए पहुंची. जिस पर डॉक्टर ने बच्ची की स्थिति देख महिला से पूछा की बच्चा कहां से लेकर आई. जिस पर महिला की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिससे डॉक्टर को महिला पर शक हुआ और डॉक्टर ने फिर महिला से बच्ची का नाम पूछा जिस पर महिला ने तीनों बार बच्ची का अलग-अलग नाम बताया.
जिससे डॉक्टर को लगा की यह बच्ची इन महिला की नहीं है. डॉक्टर से कुछ बोलते उससे पहले ही एक महिला ने मौके से भागने की कोशिश की और कुछ डॉक्टरों द्वारा महिला को पकड़ लिया गया . जिसके बाद पकड़ी गई महिला को जेएलएन चौकी पर पुलिस के हवाले किया गया.