अजमेर. शहर के गंज थाना पुलिस ने आरके पुरम साई विहार में ज्योतिष के मकान में हुई चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा किया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. पुलिस उससे चोरी किए गए लैपटॉप और अन्य सामान की बरामदगी के लगातार प्रयास कर रही है.
आनासागर चौकी पुलिस प्रभारी बलदेव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरके पुरम साईं विहार निवासी ज्योतिषी उमेश चंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि वह 17 फरवरी की शाम परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे, जब वह घर पर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे. वहीं सारा सामान बिखरा हुआ था, जिस पर सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना करते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.
चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नजर आए बाल अपचारी की तलाश की गई. पुलिस उसको निरोध कर चोरी किए गए लैपटॉप, चांदी के सिक्के, एयरफोन, 2 हजार की नकदी की बरामदगी के प्रयास में जुट चुकी है.