अजमेर.जिले में कोरोना का संक्रमण आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान मुख्य सचिव ने उन्हें दिशा निर्देश दिए गए कि, नियमों की सख्ती से पालना की जाए. इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को भी सख्त किया जाए. किसी भी व्यक्ति द्वारा इन नियमों की अवहेलना की जाती है तो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अन्य दिशा निर्देश भी दिए गए.
मुख्य सचिव राजेश स्वरूप की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देशों के अनुपालन को लेकर सभी को दिशा निर्देश दिए गए. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक, पुलिस महा निरीक्षक डॉ.हवा सिंह घुमरिया, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुंवर राष्ट्रदीप मौजूद रहे. मलिक ने राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, अजमेर सहित संभाग के चारों जिलों में राज्य सरकार के नियमों की पालना पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से की जाएगी.