राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : बार कांउसिल का प्रतिनिधि बनकर की ठगी....ऐसे ठगों से रहें सावधान ! - Cheated by becoming a lawyer in Ajmer

मुसीबत के वक्त में अक्सर देखा गया है कि शातिर ठग प्रवृत्ति के लोग सक्रिय होकर आम जनता को ठगते हैं. ऐसा ही नजारा अजमेर में भी सामने आ रहा है जहां एक ठग ने एक हफ्ते पहले दिवंगत हुए वकील के घर जाकर उनके परिवार को अपना शिकार बना लिया।

Ajmer Bar Council Representative Fraud
वकील बनकर ठगी

By

Published : May 10, 2021, 6:17 PM IST

अजमेर. भगवान गंज क्षेत्र के रहने वाले वकील संदीप वर्मा का पिछले हफ्ते निधन हो गया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनका बेटा और उनके वृद्ध पिता शामिल हैं. शुक्रवार को एक व्यक्ति उनके घर पहुंचा जिसने अपने आप को बार काउंसिल का प्रतिनिधि बताया. उसके कपड़ों को देखकर मृतक संदीप वर्मा की पत्नी को जरा सा भी शक नहीं हुआ कि यह व्यक्ति धोखेबाज भी हो सकता है. उस व्यक्ति ने उनसे कहा कि बार काउंसिल की तरफ से मिलने वाली राशि के लिए उन्हें एक प्रोसेस पूरा करना होगा.

जिसके लिए उन्हें उसके साथ अटल सेवा केंद्र जाना होगा संदीप की पत्नी ने अपने बेटे को उस व्यक्ति के साथ भेजा उस व्यक्ति ने इस पूरे प्रोसेस के लिए उनसे 4 हजार मांगे जो उन्होंने दे भी दिए. इसके बाद वह आदमी संदीप वर्मा के बेटे को अपने साथ ले गया लेकिन अटल सेवा केंद्र से कुछ दूरी पर ही रुक कर वर्मा के बेटे को राशन कार्ड लाने के लिए वापस भेज दिया. जब वकील वर्मा का बेटा वापस वहां पहुंचा तो उसे वहां कोई नहीं मिला.

पढ़ें- राजस्थान में सख्त लॉकडाउन: ये नियम भूलकर भी ना तोड़ें, जानिए पाबंदियों के बीच कहां-कहां रहेगी छूट

लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उस ठग का चेहरा कैद हो गया. कई लोगों ने उसे पहचान लिया और बताया कि यह आदमी कलेक्ट्रेट के पीछे स्टांप वेंडर के साथ बैठा हुआ नजर आता है. लेकिन कोई भी उसकी पहचान के बारे में पुष्टि नहीं कर पाया.

वकील पीसी सोनी और उनके बेटे जिनेश सोनी ने परिवार को मदद की पेशकश करते हुए कहा है कि किसी भी वकील की दिवंगत होने पर बार काउंसिल से मिलने वाली राशि के लिए आश्रित परिवार को सीधे बार काउंसिल के पदाधिकारियों से ही संपर्क करना चाहिए. बिना पुष्टि की किसी को भी अपनी जानकारी देना आपको ठगी का शिकार बना सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details