अजमेर.सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के (810th Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) मौके पर राजनेताओं के चादर भेजने का सिलसिला जारी है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई.
अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 810 वां उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न हो गया है. 11 फरवरी को बड़े कुल की रस्म निभाई जाएगी. दरगाह में जायरीन आवक कम नही हुई. मुल्क के विभिन्न राज्यों से आम जायरीन का आना जाना लगा हुआ है. इस बीच दरगाह में आम और खास की चादर भी पेश हो रही है. बुधवार को दरगाह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई.
नागपुर से एक दल चादर लेकर अजमेर पंहुचा. दरगाह के खादिम अफसान चिश्ती ने दल में शामिल असलम, लाला कुरेशी सहित अन्य लोगों को गडकरी की ओर से सौंपी चादर (Chadar presented in Dargah by Union Minister Nitin Gadkari) दरगाह में पेश की. इस दौरान दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चादर के साथ अपना संदेश भी भेजा. दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान ने गडकरी का संदेश पढ़कर सुनाया. अपने संदेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स के अवसर पर चादर भेजते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है. मैं ख्वाजा गरीब नवाज से मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना करता हूं और यह कामना करता हूं कि हम सभी ख्वाजा साहब के दिखाए हुए शांति के पथ पर चलें. ख्वाजा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी शिक्षाओं पर चलने का संकल्प लें.