अजमेर. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स (810th Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) के मद्देजनर देश की नामचीन शख्सियतों की ओर से भी चादर पेश करने का सिलसिला जारी है. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स के मौके पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई.
दरगाह के खादिम सैयद फरस संजरी ने बताया कि उर्स से पहले सचिन तेंदुलकर का उनके पास चादर पेश करने के लिए फोन आया था. उन्होंने बातचीत में अपनी निजी बातें बताई और उनके लिए दुआ करने के लिए कहा. इसके अलावा मुल्क की तरक्की और अमन, चैन, खुशहाली के अलावा देश और दुनिया से कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी है. शनिवार को दरगाह में सचिन तेंदुलकर की ओर से मखमली चादर और अकीदत फूल पेश कर उनकी और से बताई गई दुआए की गई.