राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer Sharif 810th Urs : भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स (810th Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) के मौके पर शनिवार को भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई. दरगाह के खादिम सैयद फरस संजरी की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई.

Ajmer Sharif 810th Urs
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

By

Published : Feb 12, 2022, 10:30 PM IST

अजमेर. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स (810th Urs of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti) के मद्देजनर देश की नामचीन शख्सियतों की ओर से भी चादर पेश करने का सिलसिला जारी है. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के उर्स के मौके पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की ओर से दरगाह में चादर पेश की गई.

दरगाह के खादिम सैयद फरस संजरी ने बताया कि उर्स से पहले सचिन तेंदुलकर का उनके पास चादर पेश करने के लिए फोन आया था. उन्होंने बातचीत में अपनी निजी बातें बताई और उनके लिए दुआ करने के लिए कहा. इसके अलावा मुल्क की तरक्की और अमन, चैन, खुशहाली के अलावा देश और दुनिया से कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी है. शनिवार को दरगाह में सचिन तेंदुलकर की ओर से मखमली चादर और अकीदत फूल पेश कर उनकी और से बताई गई दुआए की गई.

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

यह भी पढ़ें- चिश्ती का 810वां उर्स: राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से दरगाह में चढ़ाई गई चादर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की ओर से नहीं हो पाई चादर पेश :खादिम सैयद फरस संजरी ने बताया कि लता मंगेशकर पिछले 10 वर्षों से उर्स के अवसर पर दरगाह में चादर पेश करवा रही थी. इस बार भी उर्स में लता मंगेशकर की ओर से चादर पेश करनी थी, लेकिन लता मंगेशकर की तबियत खराब होने की वजह से उनसे बातचीत नहीं हो पाई. वहीं उनका निधन होने की वजह से चादर पेश नहीं हुई. उन्होंने कहा मैं उनके परिजनों के लिए दुआ करता हूं कि मालिक उन्हें सब्र अता करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details