अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स में गुरुवार को आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार की तरफ से चादर पेश की गई इंद्रेश कुमार की तरफ से चादर पेश करते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सह संयोजक डॉक्टर इमरान चौधरी ने बताया की इंद्रेश कुमार की ओर से दिल्ली से ख्वाजा साहब की दरगाह में अकीदत के फूल और चादर पेश की गई.
पढ़ें:Exclusive : मेरे काम से कौन खुश और कौन नाराज इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: सतीश पूनिया
इस अवसर पर इंद्रेश कुमार की ओर से भेजा गया संदेश भी ख्वाजा साहब की दरगाह पर पढ़ा गया. इस संदेश में इंद्रेश कुमार ने अखंड भारत की दुआ की है. बेटियों की सुरक्षा, देश की उन्नति व खुशहाली की दुआ करते हुए सभी जायरीनों को ख्वाजा साहब के उर्स की मुबारकबाद भेजी है. राज चौधरी ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस बार भी आरएसएस की तरफ से चादर पेश की जाती है. इंद्रेश कुमार की तरफ से चादर पेश की गई है.