राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ख्वाजा की दरगाह में सचिन और लता मंगेशकर की तरफ से चादर हुई पेश - सचिन तेंदुल्कर

भारत रत्न लता मंगेशकर व सचिन तेंदुलकर की ओर से मंगलवार को अजमेर में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स में चादर पेश की गई. इस मौके पर खादिम सैयद फरन ने दोनों की ओर से गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की.

Lata Mangeshkar Chadar in Dargah, Sachin Chadar in Dargah
ख्वाजा की दरगाह में सचिन और लता मंगेशकर की तरफ से चादर हुई पेश

By

Published : Feb 16, 2021, 7:21 PM IST

अजमेर.भारत रत्न लता मंगेशकर व सचिन तेंदुलकर की ओर से मंगलवार को अजमेर में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स में चादर पेश की गई. इस मौके पर खादिम सैयद फरन ने दोनों की ओर से गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की. इस दौरान खादिम फरन ने बताया कि दोनों ने व्यक्तिगत रूप से फोन करते हुए ख्वाजा के दरबार में हाजिरी लगाने की बात कही और अपनी ओर से देश में अमन चैन शांति की दुआएं करवाई.

ख्वाजा की दरगाह में सचिन और लता मंगेशकर की तरफ से चादर हुई पेश

चादर पोशी का ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह सिलसिला लगातार जारी है. जहां उसके दौरान लगातार राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड की भी चादर पेश हो रही है, तो वहीं खादिम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर से बात हुई. जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर उनकी तरफ से मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करने के लिए आग्रह किया है. जिसके बाद खादिम द्वारा चादर में फूल पेश कर सलामती की दुआ की गई.

पढ़ें-पाकिस्तानी हाई कमिश्नर आफताब हसन ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, भारत-पाक के अच्छे सम्बन्धों की मांगी दुआ

खादिम फरन संजरी ने कहा कि यह एक ऐसी बारगाह है, जहां से हर व्यक्ति की मुराद पूरी होती है. हर कोई इस दरगाह में आकर अपना सर झुका कर ख्वाजा गरीब नवाज से कुछ ना कुछ मांगने के लिए पहुंचता है, तो वहीं लता मंगेशकर व सचिन तेंदुलकर की सलामती की दुआ के साथ साथ देश में अमन शांति कायम हो, इसके लिए ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश करने के बाद दुआ की गई. वहीं देश में कोविड-19 सी बीमारी को लेकर भी दुआ की गई कि जल्द ही हिंदुस्तान को इस बीमारी से निजात मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details