अजमेर.भारत रत्न लता मंगेशकर व सचिन तेंदुलकर की ओर से मंगलवार को अजमेर में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स में चादर पेश की गई. इस मौके पर खादिम सैयद फरन ने दोनों की ओर से गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की. इस दौरान खादिम फरन ने बताया कि दोनों ने व्यक्तिगत रूप से फोन करते हुए ख्वाजा के दरबार में हाजिरी लगाने की बात कही और अपनी ओर से देश में अमन चैन शांति की दुआएं करवाई.
चादर पोशी का ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह सिलसिला लगातार जारी है. जहां उसके दौरान लगातार राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड की भी चादर पेश हो रही है, तो वहीं खादिम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर से बात हुई. जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर उनकी तरफ से मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करने के लिए आग्रह किया है. जिसके बाद खादिम द्वारा चादर में फूल पेश कर सलामती की दुआ की गई.