अजमेर. बुधवार को सीजीएसटी टीम ने दरगाह क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार 2 ठिकानों पर सीजीएसटी टीम ने छापेमारी की है. जयपुर सीजीएसटी की टीम अजमेर के पांचवा दरगाह क्षेत्र में रहने वाली वसीम खान के घर पर पहुंची और फिलहाल कार्रवाई जारी है.
अजमेर में सीजीएसटी टीम की कार्रवाई पढे़ं:डूंगरपुर हिंसा BTP और कांग्रेस की बड़ी साजिश, युवाओं को किया गया गुमराह: गोपीचंद मीणा
टीम जीएसटी के संबंध में जानकारियां जुटा रही है. जीएसटी से जुड़े दस्तावेज भी टीम खंगाल रही है. जयपुर से करीब 3 टीम अजमेर पहुंची है. दरगाह क्षेत्र में कुरैशी मंजिल पर व्यापारी वसीम खान के घर टीम की कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही DGGI की टीम भी मौके पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि जिस कारोबारी के यहां छापा मारा गया है उनकी बैटरी बनाने की फैक्ट्री है. CGST टीम और DGGI की टीम के अधिकारी फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं.
टैक्स कितने प्रकार के होते हैं
भारत में दो प्रकार के टैक्स होते हैं. पहला डायरेक्ट टैक्स जो केवल नौकरी पेशा करने वाले लोगों को देना होता है. दूसरा होता है इनडायरेक्ट टैक्ट जो हर किसी को देना होता है. इनडायरेक्ट टैक्स हम कोई भी सामान खरीदते हैं चाहे वो बिस्किट का पैकेट हो या साबुन की टिकिया सभी पर लगता है. इसलिए बिना चाहे भी हमें इनडायरेक्ट टैक्स तो देना ही होता है. भारत में डायरेक्ट टैक्स भरने वालों की संख्या केवल 4 फीसदी है.