राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में शुरू होंगे कार्डियोलॉजी व न्यूरोसाइंस से जुड़े नए कोर्स - सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में एमएससी न्यूरोसाइंस

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (CURAJ) अगले सत्र से दिल और दिमाग से जुड़े नए कोर्स शुरू करेगा. विश्वविद्यालय के स्तर पर 5 कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है.

Central University of Rajasthan
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान

By

Published : Aug 18, 2022, 8:00 PM IST

अजमेर.सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (CURAJ) अगले सत्र से दिमाग और दिल से जुड़े (New Courses in Central University of Rajasthan) नए कोर्स कराएगा. बीएससी (कार्डियोलॉजी), एमएससी (न्यूरोसाइंस) समेत यूनिवर्सिटी 5 नए कोर्स अगले सत्र से शुरू करेगा. यूनिवर्सिटी ने इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और एकेडमिक काउंसिल से अप्रूवल के लिए भेजा है.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने बताया कि बीएससी कार्डियोलॉजी (BSc Cardiology in CURAJ) और एमएससी न्यूरोसाइंस (MSc neuroscience in CURAJ) यह दोनों कोर्स हेल्थ साइंस से जुड़े हुए लोगों के लिए बेहतर है. उन्होंने बताया कि बीएससी कार्डियोलॉजी कोर्स में विद्यार्थी हार्ट फंक्शन समझ सकेंगे. उन्होंने बताया कि बीएससी कार्डियोलॉजी में फार्मास्यूटिकल साइंस, ड्रग केमिस्ट्री, फिजिकल साइंस, इंटरनल मेडिसिन, मैथमेटिक्स सहित अन्य विषय भी पढ़ाए जाएंगे. इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी कार्डियक प्रोसीजर को जान सकेंगे. कुलपति भालेराव ने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट के सहयोगी के रुप में ट्रेंड स्टाफ सपोर्ट कोर्स करने के बाद मिल सकेगा.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में शुरू होंगे पांच नए कोर्स

सेमेस्टर सिस्टम होगा, 30 सीटें हैंःकुलपति ने बताया कि इसी तरह एमएससी न्यूरो साइंस कोर्स के माध्यम से ब्रेन और हार्ट के फंक्शन विद्यार्थी समझ सकेंगे. कोर्स में बीएससी बायोलॉजिकल साइंस, फिजिक्स, केमिकल, केमिस्ट्री सहित अन्य विषयों में विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे. कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार पांडे ने बताया कि इस कोर्स के लिए सेमेस्टर सिस्टम होगा.

पढ़ें. Kota University: अब सांपों की पढ़ाई भी करेंगे विद्यार्थी...देश का दूसरा संस्थान जहां शुरू हो रहा ऐसा कोर्स

इसमें छात्रों को दूसरे संस्थाओं में जाकर इंटरशिप करनी होगी और प्रोजेक्ट बनाने होंगे. न्यूरो केमेस्ट्री, न्यूरो फिजियोलॉजी, न्यूरो बायोलॉजी, सेल बायोलॉजी ऑफ न्यूरॉन, टेक्निक्स ऑफ न्यूरॉन फंक्शन आदि विषय यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर को अध्यापन के लिए बुलाया जाएगा. कोर्स के माध्यम से ब्रेन की फंक्शन विद्यार्थी समझ सकेंगे. कोर्स करने के बाद विद्यार्थी एडवांस रिसर्च सहित ब्रेन रिसर्च इंस्टीट्यूट, मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट में जॉब पा सकेंगे.

यूनिवर्सिटी में अगले सत्र में यह 5 नए कोर्स होंगे शुरूःबीएससी (कार्डियोलॉजी), एमएससी (न्यूरोसाइंस), बीएससी (होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी), एमएससी (मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी), एमटेक (रोबोटिक्स ऑटोमेशन एंड एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट).

राजस्थान में दूसरी यूनिवर्सिटी में नहीं है यह कोर्सःबताया जा रहा है कि एमएससी न्यूरोसाइंस कोर्स ब्रिटिश यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड और अमेरिकन यूनिवर्सिटी सहित भारत में कुछ जगहों पर संचालित है. वहीं एमएससी न्यूरो साइंस सहित अन्य पांच नए कोर्स राजस्थान में किसी भी यूनिवर्सिटी में नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details