अजमेर. जिले में शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने कोविड-19 से जुड़ी सभी स्थितियों का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने जिले में कोरोना महामारी से बचाव और चिकित्सीय प्रबंधों के बारे में जानकारी दी.
वहीं, केंद्र के इस दल ने अजमेर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए गए प्रबंधन और नवाचारों की सराहना की. केंद्रीय दल ने चिकित्सा विभाग से भी संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली. दल ने दरगाह क्षेत्र में मुस्लिम मोची मोहल्ला, कंटेनमेंट जोन और कोविड-19 केयर सेंटर को भी देखा.
पढ़ें:अलवरः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने जेल परिसर में किया पौधारोप
अजमेर जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा ने बताया कि पहला कोरोना केस आने के बाद से लगातार स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) फॉलो किया गया और कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराई गई. इस दौरान आमजन को राहत देने के लिए आवश्यक वस्तुओं और दवा की सुचारू आपूर्ति की गई. प्रशासन के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम भी सामने आए. जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया, वहां संक्रमण ज्यादा नहीं फैला और अब ज्यादातर इलाकों को कर्फ्यू मुक्त कर दिया गया है.