अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) को लेकर रीट कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है. साथ ही बोर्ड ने प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार के संबंध में परीक्षार्थियों को दो दिवस के अंदर वेबसाइट reetbser21 डॉट कॉम पर प्रवेश पत्र में सुधार संबंधी सूचना आईडी के साथ अपलोड किए जाने का अंतिम अवसर भी प्रदान किया है.
बोर्ड रीट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए रीट कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है. नियंत्रण कक्ष 27 सितंबर तक सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0 145 2630436, 2630437, मोबाइल नम्बर-: 7737304808, 7737896808 है. इसके अतिरिक्त रीट कार्यालय की ईमेल आईडी - reetbser@gmail.com पर भी सूचना दी जा सकती है.
जिला स्तर 25 और 26 सितंबर को कंट्रोल रूम स्थापित होंगे
जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और एसडीएम कार्यालय में 25 और 26 सितंबर को कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे. बोर्ड के अनुसार रीट कार्यालय में बने कंट्रोल रूम के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पर निगरानी रखने के लिए भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.
पढ़ें-JEE ADVANCE 2021: आईआईटी खड़गपुर में फिर बदला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल
इस तरह करें प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार
बोर्ड अध्यक्ष एवं रीट मुख्य मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि केवल भाषा, लिंग एवं फोटो संबंधी संशोधन परीक्षा पूर्व होना आवश्यक है जो परीक्षार्थी की ओर से समय रहते नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने फिर भी परीक्षार्थियों को उनके हित में केवल दो दिन का समय देते हुए वेबसाइट पर अपना प्रवेश पत्र में संबंधित सुधार सूचना (अपनी आईडी के साथ) अपलोड किए जाने का अंतिम अवसर दिया है.
इसके लिए कार्यालय की वेबसाइट पर अभ्यार्थी मांगी गई जानकारी देकर लॉगिन कर सकेगा. उसके बाद अपेक्षित संशोधन कर पाएगा. इसकी समय सीमा 21 सितंबर तक है.