राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महीने की आखिरी तारीख को मनाते हैं तंबाकू निषेध दिवस, करते हैं लोगों को जागरूक - rajasthan

चंद्रवरदाई कॉलोनी स्थित हरिओम संस्थान से जुड़े लोगों ने पूरे क्षेत्र में तंबाकू को ना बेचने व ना खाने का संकल्प लिया. संस्था महीने की आखिरी तारीख को तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाती है और लोगों को जागरूक करती है.

तंबाकू से तौबा

By

Published : Jun 1, 2019, 12:08 AM IST

अजमेर. शुक्रवार को तंबाकू निषेध दिवस पर चंद्रवरदाई स्थित हरि ओम कॉलोनी में सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने गुटखे, बीड़ी, सिगरेट की होली जलाकर तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. तंबाकू निषेध दिवस संस्था के लोगों ने सभी से अपील की कि किसी भी तरह के नशे का सेवन ना करें. संस्था हर महीने की आखिरी तारीख को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाती है ताकि लोग जागरूक हो सके.

तंबाकू निषेध दिवस पर गुटके बीड़ी सिगरेट की होली जलाकर लोगों ने अपना विरोध जाहिर किया

हरिओम संस्था के सदस्य रमेश लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया की तंबाकू, गुटखे, बीड़ी, सिगरेट का सेवन करने से शरीर के साथ-साथ परिवार का विघटन भी निश्चित होता है. इसलिए इनका का सेवन नहीं करना चाहिए. रमेश लालवानी ने बताया पूरे क्षेत्र में संस्था से जुड़ी महिलाओं ने घर-घर जाकर लोगों से आग्रह किया है कि गुटखे, बीड़ी, सिगरेट या किसी प्रकार के नशे का सेवन ना करें, क्योंकि नशे के सेवन से परिवार में कई संकट पैदा होते हैं

संस्था हर महीने की आखरी तारीख को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाती जाता है. इसी कड़ी में 30 मई शुक्रवार को तम्बाकू विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को बंद रखते हुए और किसी भी तरह की तंबाकू की बिक्री नहीं करने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details