राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निश्चिंत बैठी महिला की काल बनी 'कार', CCTV में देखें लाइव शॉट

अजमेर में एक कार घर के बाहर बैठी महिला का काल बनकर आई. नशे में चूर कार चालक ने महिला को सामने से कुचल दिया. वारदात की सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को जारी की गई.

काल बनी कार, अजमेर में  हादसा, अजमेर न्यूज, वारदात की सीसीटीवी फुटेज, कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज, accident in ajmer, ajmer news, cctv footage of accident in ajmer, accident news ajmer
काल बनी 'कार'

By

Published : Jun 25, 2020, 1:45 PM IST

अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कार चालक ने शराब के नशे में वाहन चलाते हुए बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज आज जारी की गई.

काल बनी कार का CCTV फुटेज

घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला का काल बनकर आई कार ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. शराब के नशे में कार चलाने वाले युवक और उसके 2 अन्य साथियों को क्षेत्रवासियों ने दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी जारी होने के बाद घटना का पूरा दृश्य सामने आया है.

पुलिस ने बुधवार को ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं, CCTV वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला सुबह अपने घर के बाहर बैठी थी. अचानक एक कार ने उसे सामने से आकर कुचल दिया. शराब के नशे में चूर होकर गाड़ी चलाने से एक निर्दोष महिला ने जान गवां दी. गुरुवार को सीसीटीवी फुटेज जारी होने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो गई कि किस तरह एक कार घर के बाहर निश्चिंत बैठी महिला की मौत बनकर आई.

ऐसे वृद्ध महिला को मारी टक्कर

पढ़ें-अजमेर: शराबी चालक कार लेकर मकान में घुसा, चपेट में आने से वृद्धा की मौत

वहीं, क्षेत्रवासियों ने चालक सहित कार में सवार तीनों युवकों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस मामले को पड़ताल में जुट गई है. अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार गुर्जर धरती निवासी राममूर्ति जिनको परिजनों और उनके क्षेत्रवासियों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दुर्घटना के बाद आस पास रहने वाले लोगों ने दुर्घटना करने वाले कार चालक सहित कार में बैठे दो अन्य युवकों को भी दबोच कर उनकी जमकर पिटाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जेएलएन अस्पताल में तीनों आरोपियों का शराब संबंधित परीक्षण भी करवाया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पड़ताल शूरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details