अजमेर. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. खास बात ये है कि इस बार मैरिट जारी नहीं की गई है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते परीक्षा करवाए बिना ही इंटरनल असेसमेंट (internal assessment) और साल भर में हुए अलग-अलग टेस्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने सीबीएसई बोर्ड से पहले दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. दरअसल देशभर में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों ने नए फार्मूले के अनुसार विद्यार्थियों का एसेसमेंट करके अंक भेजे गए थे. उसमें गड़बड़ी होने के कारण इस बार दसवीं कक्षा के परिणाम में देरी हुई है.
अजमेर रीजन कार्यालय (Ajmer Region Office) के मुताबिक अजमेर रीजन में गुजरात और राजस्थान के कुल 1 हजार 599 स्कूल में 1 लाख 22 हजार 163 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इनमें 48 हजार 688 छात्राएं एवं 73 हजार 475 छात्र शामिल हैं. सीबीएससी बोर्ड कार्यालय से दसवीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद भी अजमेर रीजन कार्यालय को परिणाम संबंधी डाटा नहीं मिला है. 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद भी यही स्थिति अजमेर रीजन कार्यालय में रही थी.
पढ़ें- CBSE Board Result: दसवीं रिजल्ट में 'साउथ' का दबदबा, देखें परिणाम