अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 12वीं कक्षा का परिणाम (CBSE Board Result 2022) जारी हो गया है. अब तक सूचना थी कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम तैयार कर लिया है. लेकिन अब 12 वीं के परिणामों की अधिकृत सूचना जारी कर दी गई है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर नतीजे देखा जा सकता है.
बोर्ड का अब तक का इतिहास देखें तो पहले हमेशा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होता आया है. 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद ही विद्यार्थी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया में जुट जाते हैं. यही कारण है कि सीबीएसई बोर्ड हमेशा 10वीं से पहले 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करता आया है.