अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10 का रिजल्ट (CBSE Board 10th Result) आज जारी कर दिया गया है. क्षेत्रवार लिहाज से CBSE के दसवीं के नतीजों में सबसे ऊपर त्रिवेंद्रम रहा. राजस्थान के अजमेर रीजन के छात्रों ने भी 10वीं में परचम लहराया. अजमेर रीजन का 99.99 फीसदी रिजल्ट रहा.
पढ़ें- CBSE Board Result: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
बता दें, CBSE के 10वीं के नतीजों में सबसे ऊपर त्रिवेंद्रम रहा. इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, अजमेर, पटना, भुवनेश्वर, भोपाल, छत्तीसगढ़, देहरादून, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली पश्चिम, दिल्ली पूर्व और गुवाहाटी का नंबर रहा. त्रिवेंद्रम में 99.99 फीसदी रिजल्ट रहा.
सीबीएसई के अनुसार दसवीं में दिल्ली क्षेत्र के 98.19 फीसदी बच्चे पास हुए. विदेशी छात्रों में 99.92 फीसदी रिजल्ट रहा. इस बार 98.89 फीसदी छात्र और 99.29 फीसदी छात्राएं पास हुई. इस बार फिर 0.35 फीसदी से लड़कियों ने बाजी मार ली है. वहीं, केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा.