अजमेर. भोपा का पाड़ा स्थित कांजी के नाले में देर रात अंधेरा होने के कारण एक गोवंश गिर गया. जब क्षेत्रवासियों को इसकी सूचना मिली, तो क्षेत्रवासी और इंडियन ग्रुप के संस्थापक नरेंद्र तूनवाल मौके पर पहुंचे. इसके बाद क्षेत्रवासियों की मदद से लगभग 1 घंटे बाद कांजी के नाले से नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
इंडियन ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी नरेंद्र तूनवाल ने बताया कि संस्था गौ माता की रक्षा के प्रति काफी समय से कार्य कर रहा है. वहीं जब क्षेत्रवासियों के इस बात की सूचना मिली कि कांजी के नाले में गोवंश गिर गया, तो उसके 1 घंटे के रेस्क्यू करने के बाद नंदी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. क्षेत्रवासियों ने नंदी के पांव और पेट पर रस्सी बांधकर उसे नाले से बाहर खींचा. जिसके बाद लगभग 2 साल के नंदी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.