अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग के पिता अमरचंद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. क्रिश्चियन गंज थाने के एएसआई नाथूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वैशाली नगर ईदगाह के रहने वाले अमरचंद ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: NH 8 पर उपद्रवियों का कब्जा, 7 किमी तक पत्थर और धुएं के गुबार, खदेड़ने में जुटी पुलिस
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह मजदूरी का काम करते हैं और जब वह मजदूरी के लिए अपने घर से निकले शाम को आने के बाद उनकी बेटी घर पर मौजूद नहीं थी. जिस पर उन्होंने अपनी बेटी को काफी जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं लग पाया.
यह भी पढ़ें-टीबी मुक्त भारत मिशन पर कोरोना महामारी ने लगाया 'ब्रेक', देखें ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट
जिस पर नाबालिग के पिता अमरचंद ने क्रिश्चियन गंज थाने पर पहुंच कर नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया. नाथूलाल ने बताया कि अलग-अलग टीम बनाकर नाबालिग युवती की तलाश के लिए भेज दिया गया है. फिलाहल, नाबालिग को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.