राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला, पुलिस कर रही मामले की जांच - Rajasthan news

अजमेर के आदर्श नगर थाना स्थित एक दुकान पर शराबियों ने दुकानदार से बदसलूकी करते हुए मारपीट की. यह सब माजरा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जहां पुलिस ने 5 से 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट चुकी है.

Ajmer news, Rajasthan news  , शराबियों ने मारपीट की , मामला सीसीटीवी में कैद, अजमेर में शराबियों का आतंक, तोड़फोड़ करने का मामला
तोड़फोड़ का मामला

By

Published : Dec 19, 2019, 10:41 PM IST

अजमेर.आदर्श नगर थाना के गढ़ी मालियान स्थित एक दुकान पर शराबियों की ओर से आतंक मचाया गाय और दुकानदार से बदसलूकी करते हुए मारपीट भी की गई. यह सब माजरा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जहां दुकानदार पर 5 से 6 लोग बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे है.

दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला

इस मामले को लेकर दिलीप गढ़वाल ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जहां पीड़ित दिलीप के अनुसार बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ कर 30 हजार का नुकसान कर दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि दुकान के सामने ही समारोह स्थल है जहां पर पार्टी के बाद गड्डी मालियान के ही रहने वाले कुछ लोग दुकान पर सामान लेने के बहाने पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे.

पढ़ेंः ज्ञान प्रकाश कुमावत ने पॉवरलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राजस्थान का बढ़ाया मान

जिसे रोकने पर उन्होंने मारपीट करना भी शुरू कर दिया. वहीं पीड़ित परिवार की ओर से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए गए है. जहां पुलिस ने 5 से 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट चुकी है.

बता दें की पूरा घटनाक्रम बुधवार रात्रि 9 बजकर 35 मिनट का है. जब एक व्यक्ति दुकान में सामान लेने के बहाने अंदर चला आता है और दुकानदार दिलीप से झगड़ा करने लगता है. उसी व्यक्ति द्वारा बाहर आकर इशारा करते हुए पांच से छह लोगों को दुकान के भीतर बुला लेता है. जिसके बाद उन लोगों द्वारा दुकानदार दिलीप गढ़वाल और उसके भाई के साथ मारपीट की जाती है. जहां पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details