राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में वन विभाग की टीम पर पथराव, 6 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

अजमेर में अतिक्रमण को रोकने गई वन विभाग की टीम पर गुरुवार को पथराव का मामला सामने आया. मामले में वन विभाग के फोरेस्टर की शिकायत पर पथराव करने वाले 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
वन विभाग की टीम पर पथराव का मामला

By

Published : Jul 9, 2020, 8:14 PM IST

अजमेर.जिले में वैशाली नगर जी ब्लॉक के पीछे रामदेव कच्ची बस्ती में वन विभाग की टीम पर क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि विभाग की टीम बस्ती में व्यावसायिक भवन निर्माण की सूचना पर पहुंची थी. इस दौरान हालात बिगड़ते देख मौके पर क्रिश्चियन गंज पुलिस पहुंची और वन विभाग की मदद की. वन विभाग के फोरेस्टर की शिकायत पर पथराव करने वाले 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया हैं.

वन विभाग की टीम पर पथराव का मामला

दरअसल, रामदेव कच्ची बस्ती वन विभाग की भूमि पर बसी है. वन विभाग को क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. वन विभाग के अधिकारी अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुंच गए. जहां कच्ची बस्ती के लोग लामबंद हो गए और वन विभाग की टीम का विरोध किया. इस बीच कुछ लोगों ने वन विभाग की जेसीबी पर पथराव किया.

बता दें कि जिस मार्ग से कच्ची बस्ती में पत्थर और बजरी से भरे वाहन जाते हैं. वह क्षेत्र नगर निगम का है. कच्ची बस्ती और नगर की भूमि के बीच रास्ता है. वन विभाग अतिक्रमण क्षेत्र में निर्माण कार्यों को रोकने के लिए वन विभाग की भूमि पर बने रास्ते को अवरुद्ध करना चाहता है, लेकिन कच्ची बस्ती के लोग मार्ग अवरुद्ध नहीं करने की मांग कर रहे हैं. इधर, नगर निगम क्षेत्र में आवासीय कॉलोनियां बसी हुई हैं. कॉलोनी वासी कच्ची बस्ती में रहने वाले असामाजिक तत्वों से परेशान हैं.

मौके पर उमड़ी भीड़

कॉलोनी वासियों का कहना है कि रास्ते के माध्यम से बस्ती से लोग आते जाते हैं. इस कारण कॉलोनी में रहने वाले बच्चों का बाहर निकलना या घर के पोर्च तक में खड़ा होना मुश्किल हो गया है. वैशाली नगर निवासी ऋषिका महर्षि ने बताया कि वन विभाग की कार्रवाई का गुस्सा बस्ती के कुछ लोग कॉलोनी में रहने वालों पर निकाल रहे हैं और उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद की शह पर क्षेत्र में अतिक्रमण किए जा रहें. वन विभाग की कार्रवाई के विरोध में जुटे लोगों में भाजपा पार्षद भी शामिल था.

पूरी घटना वीडियो में कैद

ऋषिका ने बताया कि वन विभाग की ओर से बंद किये जा रहे मार्ग के अलावा 7 मार्ग और हैं, जिनसे लोग आ जा सकते हैं. इधर, कच्ची बस्ती के लोगों का कहना है कि यह मार्ग काफी पुराना है. उन्होंने बताया कि कॉलोनी के लोग इस मार्ग को बंद करवाना चाहते हैं. वीडियो फुटेज में पथराव करते हुए लोग दिख रहे हैं, लेकिन पथराव से इनकार करते हुए लोगों ने कहा कि वन विभाग के दस्ते पर किसी तरह का कोई पथराव नहीं किया गया है.

पढ़ें-CBSE के बाद अब RBSE का सिलेबस भी होगा कम, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत

बता दें कि कच्ची बस्ती में कई भूमाफिया सक्रिय हैं जो वन विभाग की जमीन को बेचकर उन पर निर्माण करवा रहे हैं. इस कारण भारी संख्या में कई लोग बाहर से आकर बस गए हैं. फिलहाल, पथराव के मामले में वन विभाग की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने के लिए 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details